दलीप सिरमौरी के नाम रही दशहरा मेले की सांस्कृतिक संध्या
कुनिहार के दशहरा मैदान में दशहरा मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल व पंजाबी कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। अर्जुन गोपाल व कँवर साहब ने हिंदी व पंजाबी गीतों से समा बांधा व खूब तालियां बटोरी। वहीं जब प्रदेश के सुप्रसिद्ध नाटी गायक व कॉमेडियन कलाकार दलीप सिरमौरी ने स्टेज संभाला तो उपस्थित जन समूह ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। दलीप सिरमौरी ने तेरा मेरा प्यार अडीए ,लच्छी लच्छी लोग गलांदे, आदि कई नाटियाँ गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस कलाकार ने अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट किया। प्रथम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि भूषण ज्वैलर सोलन के मालिक विनय गुप्ता रहे। रुचि गुप्ता विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रही। दशहरा कमेटी के संयोजक हंसराज ठाकुर, अध्यक्ष देवेन्द्र तनवर सहित सभी कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत कमेटी सदस्यों ने इन्हें टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । विनय गुप्ता ने मेला कमेटी को दशहरा उत्सव की बधाई दी व लोगों से प्रभुराम के बताए मार्ग पर चलने का आह्वाहन किया। उन्होंने अपनी ओर से दशहरा मेला कमेटी को अपनी ओर से 51 हजार रुपये दिए। अंत मे मेला कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र तनवर ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर हाटकोट पँचायत प्रधान सुनीता ठाकुर, उप प्रधान राजेश शर्मा, हंसराज ठाकुर, देवेन्द्र तनवर, नवनीत, राधा रमन शर्मा, प्रतिभा कँवर, संतोष शर्मा, भूपेंद्र योगिराज, संदीप जोशी, लूपिन गर्ग आदि मौजूद रहे।