दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त सब फायर अधिकारी बंशी राम के द्वारा किया गया। यह शिविर 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र ठाकुर व शिवानी सोनी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों द्वारा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है तथा वे अपने घर के आत्मीय वातावरण से दूर रहकर बहुत-कुछ सीखते है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा, राजेंद्र वर्मा, सेवानिवृत्त अधीक्षक लोक निर्माण विभाग मनसाराम, अनमोल शास्त्री सहित बच्चे उपस्थित रहे