दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या सीमा शुक्ला के नाम रही
दी मांगल लैंड लूजर एफक्टेड परिवहन सभा समिति, बाड़ू बाड़ा मंदिर कमेटी एवं ट्रक यूनियन बागा के सयुंक्त तत्वावधान में दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या सीमा शुक्ला के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या का आगाज़ हिंदी गीत ए मेरा दिल प्यार का.... के साथ हुआ। सांस्कृतिक संध्या में समाजसेवी जुल्फी राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का आयोजकों की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकार प्रिंस शर्मा ने प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को खूब नचाया। इससे पहले स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। प्रिंस शर्मा ने हुस्न पहाड़ों का, कजरा मुहब्बत वाला पहाड़ी गीत गाकर दर्शक को खूब नचाया। इससे बाद मुस्कान ठाकुर ने मिले हो तुम, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना, आदि पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद कलाकार दीपक जनदेवा ने कुल्लवी नाटी गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। सीमा शुक्ला ने ये मेरा दिल प्यार का अफसाना, माहीमेनू छडीयो न, दमदम मस्त कलन्दर व बेहतरीन पहाड़ी प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस सांस्कृतिक संध्या पर शालूघाट का मैदान पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल चौहान, पंचायत उपप्रधान श्यामलाल चौहान, ट्रक यूनियन के प्रधान बलदेव ठाकुर, धनीराम चौहान, कृष्णा चौहान, लालमन चौहान, मस्तराम चौहान, लालमन पंवर, भगतराम गर्ग ट्रक यूनियन व मंदिर कमेटी के सभी सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।