दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट का मामला दर्ज़
( words)
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। इसमें राजेश कुमार सुपुत्र मस्तराम भाटिया गांव बरयाल डाकघर मांगू की शिकायत के आधार पर हुआ है, कि जब ये अपने दाड़लाघाट स्थित घर आया तो इसे इसकी भतीजी भारती देवी ने बताया की इसके पिता मस्तराम भाटिया को चुन्नी लाल बंसल ने लात मुक्कों से मारपीट की और धक्का दीया है, इससे की इसके पिता का सिर दीवार पर लगने के कारण चोट आई है। इस पर कार्यवाही करते हुए एफआईआर 323,506 के तहत मामला दर्ज किया है व आगमी कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।