हॉकी प्रतियोगिता में पाइनग्रोव स्कूल का दबदबा
पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर ज़िला सोलन हिमाचल प्रदेश में लड़को की सब जूनियर अन्तर्विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन मेज़बान स्कूल पाइनग्रोव और डेली कॉलेज इंदौर के मध्य हुए मुकाबले में मेज़बान स्कूल पाइनग्रोव ने 2 - 1 से जीत दर्ज़ कर टूर्नामेंट का आगाज़ किया। पाइनग्रोव स्कूल के अर्पित शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दी मैच से सम्मानित किया गया। वहीं एक अन्य मैच में पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा और मेयो कॉलेज अज़मेर के मध्य खेला गया मैच बराबरी में छूटा। दोनों टीमों ने अपनी अपनी टीमों के 2 - 2 गोल किए। इस तरह पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के प्रवण को प्लेयर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया। एक अन्य मैच में डेली कॉलेज इंदौर ने संधिया स्कूल ग्वालियर को 6 - 1 से पराजित किया।