दाड़लाघाट में अंतर सदनीय माइम प्रतियोगिता का आयोजन
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में अंतर सदनीय माइम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के बच्चों ने अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर माइम करते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें मुख्य विषय "नारी सशक्तिकरण" "अतुल्य भारत" "प्लास्टिक से करें परहेज" तथा "माँ गंगा" थे। माइम प्रतियोगिता में गांधी सदन प्रथम तथा विवेकानंद सदन दूसरे स्थान पर रहा। अंत में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की माइम एक कला है। इसके द्वारा किसी भी चरित्र का चित्रण मनोदशा तथा शरीर की हरकत आदि किए जाते है, और बच्चों ने विभिन्न विषयों पर इसे बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने माइम के रूप में समाज के कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया और समाज में एक संदेश पहुंचाने की कोशिश की। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल ने इस मौके पर विजेताओं को बधाई दी।