छात्र परिषद के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय राजगढ में वीरवार को केंद्रीय छात्र परिषद के लिए शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्राचार्या प्रो इन्दिरा धरोच ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया। केंद्रीय छात्र संगठन के सभी पदाधिकारियों का चुनाव पिछली कक्षा के अंक वरीयता के आधार पर किया गया। इस परिक्रिया में पांचवे सेमेस्टर (कला संकाय) की छात्रा मोनिका को अध्यक्ष और किरण कुमारी पाचवे सेमेस्टर (वाणिज्य संकाय ) की छात्रा को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। दूसरे वर्ष(कला संकाय ) की छात्रा ज्योति को सचिव व पहले वर्ष की छात्रा शिवानी को सह सचिव के पद की शपत ली। इन सभी पदाधिकारियों को महाविद्यालय की प्राचार्या ने शपथ दिलाई ।समारोह में कक्षा प्रतिनिधियों ने भी शपथ ली। कक्षा प्रतिनिधि मोनिका, कविता, अंशु कुमारी, हीरा लाल, शानिष शरण, तान्या कुमारी, सचिन व महक ठाकुर को महाविद्यालय के सह प्रचार्य प्रो. गोविंद सिंह नेगी ने शपथ दिलाई। समारोह में मंच का संचालन प्रो. जगदीप वर्मा ने किया। इस समारोह में समस्त प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहे। समारोह के अंत मे महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. इन्दिरा धरोच ने केंद्रीय छात्र सगठन की महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बनाये रखने के लिए इसकी भूमिका के बारे में बताया तथा नवगठित CSCA की कार्यकारणी को शुभकामनाएं दी।