समर कैंप का हुआ समापन
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा 26 जून से चलाए जा रहे समर कैंप का आज समापन हुआ।यह समापन समारोह शिव मंदिर दाड़लाघाट में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीसी पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश ठाकुर और उपप्रधान लेखराज चंदेल एवं अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी रहे। इसके अतिरिक्त रिसोर्स पर्सन ललित गौतम,सुनील,नेहा शर्मा,अनीता और कार्यक्रम की को ऑर्डिनेटर आरती सोनी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया,जिसमें मुख्य तौर पर सेल्फ डिफेंस,कराटे,आर्ट ऑफ लिविंग,सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, पंजाबी नृत्य,राजस्थानी फोक डांस नाटी के साथ-साथ कई अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि जगदीश ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की व्यस्तता हेतु इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहने चाहिए।