शैड्स संस्थान ने मनाया मानसिक स्वास्थ्य दिवस
( words)
10 अक्टूबर को पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य पर शैड्स संस्थान में भी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाषण और नाट्य प्रस्तुतियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। इस अवसर में शारदा, राधा चौहान, वैशाली शर्मा, और ज्योति उपस्थित रही। शारदा और वैशाली शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और विद्यार्थियों को विश्व मानसिक दिवस के बारे बताया। शैड्स संस्थान की चेयरमैंन सुनीता ठाकुर और निर्देशक नारायण सिंह ठाकुर ने सभी अधिकारीयों के प्रति अपना आभास प्रकट किया।