बी एल स्कूल कुनिहार में मौक ड्रिल का आयोजन
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापकों द्वारा विद्यालय के बच्चों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गए। विद्यालय प्रधानाचार्य पदम नाभम ने बताया की हिमाचल प्रदेश राज्य अधिकारिता आपदा प्रबंधन द्वारा समर्थ -2019 के अंतर्गत विद्यालय में मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमे आग लगने पर, भूकंप आने पर कौन – कौन सी सावधानियां बरती जाए आदि के बारे विस्तार से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, प्रभारी पुर्शोतम लाल और एन सी सी प्रभारी अमर देव, लायन एको क्लब प्रभारी मुक्ता शर्मा ने बताया की इस प्रशिक्षण में एन एस एस स्वयंसेवको और एन सी सी कैडेट्स, लायन एको क्लब के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम नाभम ने इस मौक ड्रिल की जानकारी को जीवन उपयोगी बताया और कहा की इस तरह के उपायों से किसी भी बड़ी घटना से बचा जा सकता है। इससे बच्चों में आत्म विश्वास पैदा होता है और वे हर तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तत्पर रहते है। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी, मुख्याधिपिका सुषमा शर्मा, अध्यापक वर्ग और बच्चे मौजूद रहे।