कौशल विकास योजना युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक
अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दाड़लाघाट में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया।इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।अम्बुजा सीमेंट निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस का शुभारंभ एडवाइजरी कमेटी के सदस्य अमरदेव अंगिरस ने किया।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक सिद्ध हो रही है।संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने कहा कि कौशल विकास योजना के माध्यम से युवा रोजगार पाकर देश को तरक्की की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।उन्होंने ने कहा कि युवा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार पा रहे हैं।इस मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने स्वयं द्वारा तैयार किए गए टूल्स,उपकरण आदि प्रदर्शित किए।प्रधानाचार्य ने कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को इनाम भी प्रदान किए।कार्यक्रम में एडवाइजरी कमेटी के सदस्य मनशा राम,एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी,दाड़लाघाट पंचायत के पूर्व उप प्रधान राजेश गुप्ता,पुलिस थाना दाड़लाघाट से यातायात प्रभारी कमला वर्मा,संस्थान के नंद लाल,दलीप कुमार,संदीप अरोड़ा सहित सारा स्टाफ व स्थानीय लोग मौजूद थे।एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि आज के दौर में तकनीकी ज्ञान बेहद आवश्यक है।इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया और जितने वालों को पुरस्कृत किया गया।