मोदी की परिवारवाद के ख़िलाफ़ मुहिम धर्मपुर में बेअसर - न्याय मंच
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवारवाद के ख़िलाफ़ मुहिम बेअसर है। क्यूंकि यहाँ से भाजपा के विधायक व जयराम सरकार में आई पी एच मंत्री का परिवावाद पूरी तरह से हावी है। यहां उनका बेटा औऱ बेटी सभी सरकारी कार्यक्रमों पर कब्जा करते है और सरकारी विभागों को गैर कानूनी तरीके से निर्देशित करते है। इसके चलते धर्मपुर में न्याय मंच का गठन किया गया है। जिसकी मण्डप तहसील स्तरीय कमेटी शुक्रवार को गठित की गई। इसका सयोंजक रोशनलाल सकलानी को चुना गया। हेम सिंह, सुनील कुमार औऱ रविकांत को सह सयोंजक चुना गया। सरस्कान पंचायत के पूर्व प्रधान सतीश कुमार शर्मा को मुख्य सलाहकार तथा बलमराम राम शास्त्री औऱ लछिधर शर्मा को सलाहकार बनाया गया और 21सदस्यीय कमेटी गठित की गई। यह मंच धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकतांत्रिक, पारदर्शी व न्यायपूर्ण व्यवस्था कायम करने तथा परिवारवाद से मुक्ति पाने के लिए गठित किया गया है। इस मंच की मण्डप तहसील में आने वाली पंचायतों की बैठक विश्राम गृह मण्डप में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता ज़िला पार्षद एवं मंच के मुख्य सलाहकार भूपेंद्र सिंह, संयोजक गंगा राम ठाकुर सह सयोंजक रणताज़ राणा व कुलदीप सिंह ठाकुर ने की, और इसमें इंटक के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व किसान सभा के हुक्म चन्द शर्मा भी शामिल हुए।