धुन्दन में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नींम चंद ने एनएसएस ध्वजारोहण से किया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम में स्वागत गीत, एनएसएस गीत व पहाड़ी नाटी प्रस्तुत किए। प्रोग्राम अधिकारी संतोष बट्टू व प्रकाश चंद सहित 59 स्वयंसेवी इस शिविर में भाग ले रहे है। इस दौरान मुख्य अतिथि नीमचंद को एनएसएस टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि ये स्वयंसेवी गोद लिए गांव धुन्दन में अपनी सेवाएं देंगे। मुख्य अतिथि नीम चंद सहित प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने स्वयंसेवियो का शिविर की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया व सभी युवाओं को सामाजिक कार्य से जुड़ने तथा राष्ट्र सेवा में योगदान देने की भी अपील की। वही एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा फिट इंडिया अभियान भी नि:शुल्क विद्यालय में लगाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर शिवराम वर्मा व उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर,प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।