सभी प्रकार की आपदाओं के बारे में किया जागरूक
शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंचपीपलू में आपदा प्रबंधन सप्ताह जो कि 23 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पाठशाला में शुक्रवार को अग्निशामक विभाग अर्की द्वारा स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थियों व स्टाफ को सभी प्रकार की आपदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम में भूपेंद्र सिंह ठाकुर व उनकी टीम ने बच्चों को सभी बचाव के मॉक ड्रिल भी करवाएं, इसमें आग लगने पर उसे कैसे काबू किया जाए व भूकंप आदि आने पर हमें क्या करना और क्या नही करना चाहिए व सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न आपदाओं से लोगो को कैसे सुरक्षित निकाल सकते है व खुद भी कैसे बचा जाए आदि कई महत्वपूर्ण बातें अग्निशामक द्वारा विद्यालय में बच्चों को बताई गई। इसके लिए स्कूल प्रशासन ने अग्निशामक विभाग की की पूरी टीम का धन्यवाद किया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।