एचपीयू के परीक्षा परिणाम में छाए शैड्स कॉलेज के विद्यार्थी
सोलन के शैड्स कॉलेज के 14 विद्यार्थियों ने एचपीयू द्वारा घोषित बी.एच.एम. चौथे सेमेस्टर के परिणामों में प्रदेश में टॉप 10 में एक बार फिर से कब्ज़ा जमा लिया है। इस मौके पर कॉलेज में विशेष उत्साह का माहौल बना हुआ है। शैड्स सी. एच. एम. कॉलेज के मयंक पांडेय ने 593 अंक प्राप्त कर प्रदेश के एचपीयू में पहला स्थान हासिल किया है। पुनीत कुमार और पवन कुमार ने 583 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साक्षी ठाकुर, साहिल यादव, रिशब कश्यप और शिवानी ने 580 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रवीना, साक्षी ने 577 अंक प्राप्त कर चौथा, अभिषेक कुमार ने 570 अंक प्राप्त कर छठा, निकिता शर्मा, शिवानी ने 562 अंक प्राप्त करके सातवां और हिमांशु क़रीर ने 558 अंक प्राप्त कर नौवें स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया। विद्यार्तियों की इस उपलब्धि पर कॉलेज की अध्यक्षता सुनीता ठाकुर व निर्देशक नारायण सिंह ठाकुर और अध्यापक ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी।