ग्राम सुधार सभा कमेटी द्वारा प्लास्टिक की बनी वस्तुओ का भी बहिष्कार
( words)
ग्राम पंचायत पारनु के गांव कंसवाला में ग्राम सुधार कमेटी द्वारा बनाया गया स्वागत द्वार जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। यह ग्राम सुधार सभा कमेटी द्वारा प्लास्टिक की बनी वस्तुओ का भी बहिष्कार व दिवाली पर लोगों को मिटटी के बने दीए जलाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस कमेटी में प्रधान नरेश कुमार, उप प्रधान मेहर चंद, सचिव अमर चंद, सह सचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंदर कुमार, सलाहकार नीरज ठाकुर व संजीव ठाकुर, पदमदेव, वार्ड सदस्य मदन मोहन तथा युवा वर्ग व ग्राम वासी शामिल है। इन सभी का इस स्वागत द्वार बनाने में सहयोग रहा है।