दाड़लाघाट में राज्य स्तरीय छात्र एवं छात्राओं के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में राज्य स्तरीय छात्र एवं छात्राओं के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में करियर की संभावनाओं के बारे में जागरूक किया। टूर्नामेंट में 15 स्कूलों से आई टीमों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांधा। वहीं स्वागत गीत के जरिए छात्र - छात्राओं ने अतिथि व विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों, शिक्षकों व कोचों का अभिनंदन किया। स्कूल प्रिंसिपल मुकेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए निर्णायक मंडल में शामिल सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर नायब तेहशीलदार कुनिहार निहाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट के पहले दिन 15 स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने अगले राउंड में बढ़त बनाने के लिए खूब दमखम दिखाया। पहले दिन वॉलीबॉल के कुल 12 मुकाबले कराए गए। बालक और बालिका वर्ग में टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे। इसके बाद विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। वॉलीबॉल में पहला बालक मैच डीएवी कोटखाई और डीएवी राजगढ़ स्कूल के बीच खेला गया। इसमें डीएवी कोटखाई ने बेहतरीन जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला डीएवी लाठियानी और डीएवी रिकांगपिओ स्कूल के बीच हुआ। इसमें लाठियानी की टीम विजेता रही। वहीं बालिकाओं का पहला वॉलीबॉल मुकाबला डीएवी बरमाणा और मनाली के बीच हुआ। इसमें बरमाणा टीम विजेता रही, दूसरा मुकाबला लाठियानी और परवाणू के बीच हुआ इसमें लाठियानी टीम विजेता रही।