धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का दूसरा दिन
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रभातफेरी से शुरू की। एनएसएस द्वारा नि:शुल्क फिट इंडिया अभियान में प्रकाश चंद ने योग व व्यायाम के बारे में जानकारी दी व स्वयंसेवियों के साथ विद्यालय के अध्यापकों ने भी योग व व्यायाम किए।प्रोग्राम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में 62 स्वयंसेवीयों ने परेड की तथा श्रमदान में धुन्दन मठ व बाजार होते हुए पलायन,घाटी तक पॉलीथिन इकट्ठा किया तथा ग्राम पंचायत धुन्दन को जमा करवाया व अन्य कूड़े का निष्पादन किया। आयुर्वेद डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने स्वयंसेवीयों के इस कार्य की सराहना की तथा बताया कि यह पॉलिथीन शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। बौद्धिक सत्र में डॉ केशव ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी व खान पान के साथ-साथ व्यक्तिगत सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।