दाड़लाघाट में आपदा प्रबंधन पर माॅक ड्रील का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विद्यालय के उप - प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन पर एक माॅक ड्रील का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग अर्की की ओर से अग्निशमन अधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। छात्रों को संबोधित करते हुए उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने बताया कि हमें अगर सुरक्षित व उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है तो आपदाओं से बचने के लिए पूर्ण तैयारी और बेहतर बचाव ही उपयुक्त है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र कौंडल व आपदा प्रबंधन की प्रभारी माया देवी और विद्यालय के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय की दसवीं व प्लस टू कक्षाओं के विद्यार्थियों की विषयवार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें दोनों कक्षाओं के छात्रों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए अवश्य लाभ मिलेगा।