दाड़लाघाट में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हुआ। इसमें अम्बुजा सीमेंट के माइन हैड लोकेश श्रीमाली ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। मुख्यातिथि लोकेश श्रीमाली ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाए।प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने कहा कि खेल खेलने से बच्चों में आपसी सहयोग की भावना पैदा होता है और भाईचारा कायम रहता है। इसलिए विद्यार्थियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर बालिका बॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में डीएवी सरस्वती नगर ने डीएवी हमीरपुर को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला डीएवी मनाली और डीएवी सरस्वती नगर के बीच हुआ इसमें डीएवी मनाली की टीम विजेता रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर, प्रधानाचार्य डीएवी एनटीपीसी जमथल जसविंदर वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अम्बुजा सीमेंट अरविंद शर्मा, राजेश ठाकुर, मस्तराम, पंकज, लेखराज स्कूल के सभी अध्यापक,बच्चों के अभिभावक व सीमेंट कम्पनी के बहुत से लोग उपस्थित रहे।