धुन्दन के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना के साथ मधुर ध्वनि संगीत व भाषण सहित प्रभातफेरी निकालकर हुआ। इसके बाद फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क शिविर में स्वयंसेवियों के साथ स्थानीय जनता ने योग प्राणायाम में भाग लिया। प्रकाश चंद बट्टू ने योग व आसन की विभिन्न क्रियाएं करवाई। इस शिविर में आम जनता भी शारीरिक व्यायाम व योग में भाग ले रही है। श्रम साधना के दौरान स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर सुशोभित किया। इसकी सभी ने प्रशंसा की। बौद्धिक सत्र में प्रवक्ता भीम सिंह ने छात्रों को स्वयंसेवक के गुण बताएं। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय अभिभावक जितेंद्र चंदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत मोनो एक्टिंग से खुश होकर ग्₹1100 की सहयोग राशि प्रदान की।इस शिविर में 62 स्वयंसेवक भाग ले रहे है। शिविर का समापन 24 अक्टूबर को होगा।