सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में स्कूल के एसएससी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का होना अत्यंत जरूरी है। इससे बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ललित शर्मा व रश्मि वैद्य ने 7 दिन की रिपोर्ट मुख्य तिथि के समक्ष रखी। लड़को में शाहिल सेन, अक्षय कुमार, कश्मीर सिंह, अक्षय और राहुल को वेस्ट स्वंसेवी और लड़कियों में रक्षा, दीक्षा व सुनीता को बेस्ट स्वंसेवी चुना गया। वही मुख्यतिथि ने बच्चों को मेडल देकर समानित किया। समापन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी ललित शर्मा ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार जताया। इस अवसर पर स्कूल का तमाम स्टाफ मौजूद रहा।