राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में मॉक ड्रिल का आयोजन
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में प्रधानाचार्य रूपराम शर्मा की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।मॉक ड्रिल फायर विभाग अर्की की ओर से भूपेंद्र सिंह ठाकुर व उनकी पांच सदस्यीय टीम ने इमरजेंसी मेथड ऑफ रिसोर्स फायर फाइटिंग,क्लासिफिकेशन ऑफ फायर,फायर एक्सटिंगईशेर,एलपीजी सिलेंडर,रेस्क्यू फ्रॉम हाइट्स की पूरी जानकारी दी।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व कमाडेंट ओर राष्ट्पति अवार्ड से सम्मानित मनोहर लाल शर्मा भी उपस्थित रहे।इस मॉक ड्रिल में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया व विद्यालय के समस्त अध्यापक भी उपस्थित रहे।