इग्नू में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन
इग्नू अध्ययन केंद्र गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में परिचय सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अध्ययन केंद्र में प्रवेशित जुलाई 2019 के विद्यार्थी के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इग्नू के समन्वयक रोशन लाल शर्मा में इग्नू की दूरस्थ शिक्षा पद्दति के विषय में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों के हित मे अध्ययन केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी व्याख्या की और सराहना भी की। समन्वयक ने नए सत्र से आयोजित नए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सिस्टम के बारे में भी बताया और विद्यार्थियों को इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि वे किस तरह शिक्षा को सरल व सुगम बना सकते है। इस अवसर पर 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मीना देवी, नर्मदा देवी,अनीता शर्मा व स्टाफ सदस्यों में सुरेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, रीता देवी, सारिका, आकांक्षा, ज्योति, तमन्ना, बालक राम ने भाग लिया। अंत में अध्ययन केंद्र के समन्वयक ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी शिक्षा को उपयोगी तरह से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।