धुन्दन में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने स्केड श्मशान के रास्ते की साफ सफाई कर उसे संवारा। श्रम साधना में छात्रों ने पठयार, धुन्दन में 10 बोरी पॉलीथीन सड़को से एकत्रित किया। सुबह के सत्र में प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने शारिरिक व्यायाम में अनेक आसन व उनका महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर के इस सत्र में स्थानीय जनता के प्रबुद्धजनों भी भाग ले रहे है। दोपहर के बौद्विक सत्र में समाजसेवक श्रीदेव ने "राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान" विषय पर स्वयंसेवियों से अपनी जानकारी सांझा की। विद्यार्थियों ने इसमे गहरी रुचि दिखाई।