जटोली - डमरोग मार्ग पाजो गांव के समीप यातायात के लिए बंद
( words)
सोलन का जटोली - डमरोग मार्ग पाजो गांव के समीप 23 से 25 अक्तूबर, 2019 तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल द्वारा आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार जटोली - डमरोग मार्ग पर पाजो गांव के समीप डंगा लगाया जाना है। इसी कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोलन, उपमंडलाधिकारी सोलन तथा लोक निर्माण विभाग को उचित निर्देश जारी कर दिए गए है।