संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में साहित्य संगीत संगम का आयोजन
संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सौजन्य से साहित्य संगीत संगम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अकादमी तथा ज़िला की अन्य संस्थाओं द्वारा प्रख्यात संस्कृतज्ञ केशव शर्मा तथा प्रख्यात संगीतज्ञ लोक गायक डॉक्टर किशन लाल सैगल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्य केशव शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म के लिए विशेष महत्व रखता है। गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है। डॉक्टर सैगल ने अपने संबोधन में कहा कि कोई कितने भी ग्रंथ पढ़ ले, उसे तब तक सच्चा ज्ञान नहीं मिलता जब तक उसे सच्चे गुरु का सानिध्य न मिले ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ कृष्ण लाल सैगल ने जहां खूबसूरत सिरमौरी नाटियां प्रस्तुत की वहीं उनके शिष्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर प्रधान आचार्य संस्कृत महाविद्यालय उत्तम चौहान,जिला भाषा अधिकारी कुसुम संघाईक, अनुसंधान अधिकारी गिरिजा शर्मा, देवराज शर्मा, आचार्य प्रेम राज गौतम, कुमार सिंह सिसोदिया, मदन हिमाचली गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।