महाविद्यालय सोलन में रोवर्स व रेंजर्स इकाई ने किया दीक्षा संस्कार समारोह का आयोजन
( words)
राजकीय महाविद्यालय सोलन में रोवर्स व रेंजर्स इकाई ने दीक्षा संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नए रोवर्स रेंजर्स को स्काउटिंग के नियमों के बारे में बताया गया और साथ ही साथ रोवर्स रेंजर्स को आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस समारोह में रोवर लीडर राजेंद्र प्रकाश व रेंजर लीडर अर्चना गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।