पंचायत उप चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2019 की अधिसूचना की अनुपालना में जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सोलन जिला में उप-निर्वाचन के संचालन की प्रक्रिया के लिए निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार विकास खंड सोलन के लिए खंड विकास अधिकारी सोलन को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंडाघाट विकास खंड के लिए खंड विकास अधिकारी कंडाघाट, विकास खंड धर्मपुर के लिए खंड विकास अधिकारी धर्मपुर, विकास खंड कुनिहार के लिए खंड विकास अधिकारी कुनिहार तथा विकास खंड नालागढ़ के लिए खंड विकास अधिकारी नालागढ़ को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायतों में सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के लिए भी प्राधिकृत किए गए है।