राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी में मॉक ड्रिल का आयोजन
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन द्वारा समर्थ योजना के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी (बाजण) में किया गया। फायर चौकी अर्की प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आग के विभिन्न प्रकार का नियंत्रित करने के अनेक तरीके बताए। आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाले भिन्न-भिन्न अग्निशामक यंत्रों को भी प्रदशित किया गया। बच्चों ने सीखा कि आपदा के समय हमे कैसे अपना व अपने साथियों का बचाव करना चाहिए। स्कूलों के भोजन के प्रयुक्त होने वाले एलपीजी गैस के आग पकड़ने पर गैस की आपूर्ति को बंद करना बताया। भोजन प्रभारी कांता व कुक मालती ने गैस आपूर्ति को बंद करना सीखा। फायर विभाग के कर्मचारियों ने अपने कार्यक्रम में अधिकतर बच्चों को शामिल किया जो बच्चों को बहुत अच्छा लगा। आपदा से निकासी से प्रयुक्त होने वाली विभिन्न तरह की जानकारी दी व बच्चों को सिखलाई दी गयी। ऊपर की मंजिल में घायल व्यक्ति के फसने पर उसे जमीन तक सुरक्षित लाने के बारे मे अभ्यास किया गया। विद्यार्थी दिव्यांशु, काजल, गौरव, योगेंद्र, मोहित, नम्रता, विकास, पुष्पराज, मनोज ने मॉक ड्रिल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आपदा प्रबंधन प्रभारी योगेश ने अंत मे फायर विभाग के कर्मचारियों का बहुमूल्य जानकारी देने का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक मौजूद रहे।