धुन्दन में चल रहे एनएसएस शिविर का पांचवा दिन
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवियों ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया। सुबह के सत्र में प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने योग व व्यायाम, आसन की अलग अलग क्रियाएं करवाई जिसमे स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। परेड आदि का अभ्यास करने के बाद श्रम साधना कालांश में धुन्दन मठ में झड़ियो सहित पॉलीथीन की साफ सफाई की। इसी के साथ मठ में प्राचीन पानी के स्त्रोत,बावड़ी की सफाई की। आईपीएच के कर्मचारियों के साथ पानी के टैंक के रास्ते मे झाड़ियों को काट कर संवारा। स्वयंसेवियों ने दोपहर का भोजन स्थानीय अध्यापकों के साथ सांझा किया। बौद्विक सत्र के कालांश में एसडीटीओ दाड़लाघाट के प्रधान रत्न मिश्रा ने स्वयंसेवियों को उनके गुणों पर चर्चा की। विद्यार्थियों में क्या गुण होने चाहिए का मूल्यांकन समझाया। सांस्कृतिक संध्या में चंद्रकांता कपिला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा शिविर संचालन के लिए 1100₹की राशि प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष बट्टू ने अतिथियों का धन्यवाद किया।