बाहरा विवि में दूसरे यूथ पार्लियामेंट का आयोजन
वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में दूसरे युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैंपस के कॉलेज ऑफ़ लॉ द्वारा करवाई गयी ' संवाद- हमारे सपनों का भारत' विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों सहित, सोलन और शिमला के नामी विद्यालों के छात्रों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पियूष वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि इस नकली संसद के ज़रिये, छात्रों को सरकार की नीतियों से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा। छात्र समझाएंगे कि संसद कैसे चलती है और हमारे अधिनियम कैसे बनाये और पारित किये जाते है। उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है कि देश का पढ़ा लिखा युवा देश के संसद की कार्यवाही के बारे में जाने। यूनिवर्सिटी में आयोजित इंटर यूथ पार्लियामेंट में शिमला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालपानी, जीएसएसएस पोर्टमोर, लोरेटो कान्वेंट ताराहाल और सोलन के सेंट ल्यूकस जैसे विद्यालयों की दस टीमों ने भाग लिया। हर एक टीम ने संसद के एक मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्साहजनक रूप से अपने सपनों के भारत के बारे में चर्चा की। संसद का सत्र राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ जिसके उपरान्त स्पीकर, महासचिव, मुख्यमंत्री, मंत्रालयों, विपक्ष, मीडिया और विदेशी अधिकारियों का स्वागत हुआ। शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता के भाषण के बाद हुआ। पहला राउंड इंट्रोडक्टरी राउंड रहा, दूसरा राउंड चर्चा के लिए रखा गया था जिसके बाद प्रश्नकाल और अंत में जीरो ऑवर रहा। पहले दौर में मंत्रालयों ने अपना परिचय दिया और उसके बाद के घंटे में उन्होंने अपने एजेंडों के बारे में चर्चा की। प्रश्नकाल में विपक्ष द्वारा सवाल पूछे गए और संबंधित विषय पर एक स्वस्थ बहस हुई। मंत्रालयों ने शून्यकाल में बिल पेश किए। कुछ बिलों को स्वीकार कर लिया गया व कुछ को अस्वीकार। उसके उपरान्त सत्र का समापन हुआ।
सेंट ल्यूकस स्कूल की ओशीन चौहान को सर्वश्रेष्ठ डिबेटर के रूप में चुना गया। सेंट ल्यूकस के ही छात्र युवराज सिंह ठाकुर और लोरेटो कॉन्वेंट ताराहाल की खुशी गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सांसदों के रूप में सम्मानित किया गया। जीएसएसएस पोर्टमोर से रितिका मंतान और अपूर्वा चौहान की टीम प्रतियोगिता की उपविजेता रही। अस्मिथ गिरिराज चौहान और लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल ताराहल की वीनस ठाकुर की टीम दूसरे युवा संसद प्रतियोगिता संवाद की विजेता रही। एचओडी स्कूल ऑफ लॉ डॉ रचिता चौहान द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।