तेज रफ्तार वाली मोटरसाईकल से हुआ एक्सीडेंट
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत तेज रफ्तारी से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज हुआ है। इसमें कृष्णलाल पुत्र दुर्गाराम दाड़लाघाट ने शिकायत दर्ज करवाई है, कि जब गाड़ी को चलाता हुआ स्यार डाऊन में पैट्रोल पंप (भारत पैट्रोलियम) के पास पंहुचा तो इसने देखा कि आगे एक व्यक्ति मोटर साईकल लेकर बड़ी तेज रफ्तार से चला हुआ मोटरसाईकल जिसका नम्बर एचपी-11-3338 है, जो इसके देखते-देखते ही उक्त मोटरसाईकल के चालक ने बांई साईड नाली में मोटरसाईकल को गिरा दिया जिसका सिर पक्की सड़क में टकराया जिससे उक्त व्यक्ति के सिर से खून निकलने लगा। इसने अपना फोर व्हीलर एक दम साईड मे खडा किया तथा उक्त व्यक्ति को उठाया,जिसका नाम योगेश गौतम पुत्र देवराज गौतम गांव काकड़ा मालूम हुआ। यह हादसा योगेश गौतम की लापरवाही से हुआ है। पुलिस थाना दाड़लाघाट ने चालक योगेश गौतम पर धारा 279,337 आईपीसी के अधीन मुकदमा दर्ज किया है। डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने मामले की पुष्टि की है।