भटवान गांव में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन
बसंतपुर ग्राम पंचायत के भटवान गांव में एक दिवसीय कृषि विभाग पालमपुर के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर डी एस कंबर टी - टेक्निकल ऑफिसर ,सचिन मसंद टी -इंस्पेक्टर ,ग्राम पंचायत बसंतपुर के बीडीसी संजीव कुमार , भाग सिंह , कश्मीर सिंह,रमेश राणा, कमलेश कुमार, तारा चंद , सुरेश कुमार ,ओमप्रकाश ,राजेंद्र तथा इस क्षेत्र के चाय कॉफी के स्रोत व्यक्ति अछर सिंह , क्षेत्र कृषि मित्र रीना कुमारी , सलिता देवी, सहित टिहरा ,चोलथरा तथा बसंतपुर पंचायत के किसानों ने भाग लिया ।इस शिविर में विशेष रूप से चाय तथा कॉफी के उत्पादन के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा उत्पादन से संबंधित समस्याओं का निदान भी किया। डॉक्टर कंवर ने बताया की इस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी के उत्पादन की भरपूर संभावनाएं हैं थोड़े से प्रयासों से अच्छा लाभ किसान उम्र भर प्राप्त कर सकते हैं ।उन्होंने चाय कॉफी के बागवानों को एकत्रित होकर इस क्षेत्र में सांझेे प्रयास करने के लिए भी प्रोत्साहित किया ।