अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा दो दिवसीय सामाजिक भागीदारी कार्यशाला का आयोजन अंबुजा परिसर में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उद्योग संचालन प्रमुख अनिल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की वर्तमान स्थिति,रिक्त पूर्ति एवं भावी योजनाओं पर विचार विमर्श करना था। कार्यशाला में 10 ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस संदर्भ में फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि फाउंडेशन उक्त कार्यशाला में सभी विषयों पर की गई चर्चा एवं सुझावों का क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करने हेतु सहयोग मिलेगा। गहन चर्चा के बाद सभी विषय स्वास्थ्य,खेती-बाड़ी,पशु स्वास्थ्य,जलागम परियोजना,शिक्षा जलवायु परिवर्तन का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। इस दौरान कार्यशाला में बीडीसी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,ग्राम पंचायत प्रधान मांगू रूप देई,संघोई प्रधान अमरावती,कश्लोग प्रधान वेद प्रकाश,ग्याणा पूर्व प्रधान मस्तराम भट्टी,चंडी उपप्रधान जय शर्मा,संघोई उपप्रधान कृष्णचंद,बीडीसी नीलम रघुवंशी,बीडीसी पवन,प्रेम ठाकुर के साथ-साथ जलागम समितियों के अध्यक्ष दसेरन,धुन्दन,बरयाली, फ़गवाना,पाटी बड़ोग,महिला फेडरेशन दुग्ध उत्पादन समिति अध्यक्ष,आईटीआई प्रधानाचार्य,प्रधानाचार्य दाड़लाघाट, मुख्य अध्यापक,महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।