कुनिहार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए एथेलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला सोलन की एथेलेटिक्स टीम के छात्र एवं छात्रा खिलाड़ी जम कर पसीना बहा रहे है। इस शिविर के इंचार्ज नन्द लाल ने बताया कि यह एथेलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर कुनिहार बॉयज स्कूल में 20 अक्टूबर से आरम्भ हुआ है व 29 अक्टूबर तक चलेगा। इस शिविर में जिला सोलन की टीम के 22 छात्र एवं छात्रा खिलाड़ी कुशल प्रशिक्षको की देखरेख में अपनी खेल कौशलता को निखार रहे है। ये सभी खिलाड़ी 31 अक्टूबर से हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला सोलन का नाम रोशन करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में अमर नाथ, अरुण भारद्वाज, महेंद्र, पूजा, तारा व गणेश दत्त आदि प्रशिक्षक खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।