सुंदरनगर बस अड्डे पर मिलेंगी मिल्क फेड की मिठाइयां
दीपावली के शुभ अवसर पर स्वादिष्ट मिठाइयों को देख कर जी ललचाना स्वाभाविक ही है। ऐसे में उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्क फैडरेशन ने शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सुंदरनगर में एआरटीसी बस अड्डे पर अपना आउटलेट खोला है। हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने इस आउटलेट का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर निहाल चंद शर्मा ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिल्कफेड की मिठाइयां त्योहारों की खुशियों को और रसीला बना देती हैं। शुद्ध, स्वादिष्ट व स्वास्थ्य अनुकूल होने के साथ-साथ सस्ती होने के चलते लोग इन मिठाइयों को काफी पंसद करते हैं। मिल्कफेड का प्रयास है कि लोगों को अच्छे उत्पाद मिलें। उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए मिल्क फैडरेशन ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 100 क्विंटल से अधिक मिठाइयां तैयार की हैं। मिल्क प्लांट चक्कर के वरिष्ठ प्रबन्धक रोकश पाठक ने मिल्कफेड के आउटलेट पर सस्ते दामों पर शुद्ध मिठाइयां मिलने का दावा करते हुए बताया कि इस वर्ष मिठाइयों के प्रति 400 ग्राम पैक का मूल्य पिन्नी 210रुपए, पंजीरी 210 रुपए, मिल्क केक 190 रुपए, पेड़ा 200 रुपए, बिकानेरी बर्फी, डोडाबर्फी, सोहन पापड़ी और कोकोनट बर्फी 200 रुपए, रोस्टीड चना बर्फी 170 रुपए, काजूबर्फी 350 रुपए है। मोतीचूर लड्डू 210 प्रतिकिलो और रसगुल्ला, गुलाब जामुन, अंगूरीपेठा इत्यादि मिठाइयां 200 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेंगी। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबन्धक रोकश पाठक, क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रशेखर वैद्य व हेमराज वालिया, मित्रदेव शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।