परवाणू के लायंस क्लब प्राथमिक स्कूल में बच्चों को बाँटे बैग व शूज
( words)
परवाणू के लायंस क्लब कालका परवाणू द्वारा राजकीय प्राथमिक स्कूल कुर्ला में स्कूली बच्चों को बैग व शूज बांटे गए। इस अवसर पर सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कालका परवाणू लायंस क्लब के सदस्य वाह उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रधान शमिंदर गर्ग तरुण, गर्ग सचिन गोयल, पवन शर्मा, नरेश कुमार, जोली सभी ने इस अवसर पर पहुंचकर धर्म लाभ उठाया।