द एसवीएन विद्यालय में दीपावली त्यौहार की धूम
द एसवीएन स्कूल वडोर घाटी कुनिहार मे दीपावली त्यौहार को लेकर स्कूली वच्चो द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय चेयरमैन टी. सी. गर्ग ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। बच्चों ने वॉल डेकोरेशन, दीया डेकोरेशन, रंगोली, दिवाली कार्ड, गणेश व लक्ष्मी पेंटिंग आदि जैसे विभिन्न कलाकृतियों द्वारा अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी बच्चों को व स्कूल अध्यापकों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में आपसी प्रेम बढ़ता है व हमारे तीज त्योहारों का भी पता लगता है, कि हमें उन्हें कैसे मनाना चाहिए। वहीं इस मौके पर स्कूल निदेशक लूपिन गर्ग स्कूल प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा व विद्यालय स्टाफ सहित स्कूली बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में अपना पूर्ण सहयोग दिया।