बी एल स्कूल कुनिहार में वार्षिक एनएसएस शिविर का समापन समारोह
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में एनएसएस वार्षिक शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्याअतिथि के रूप में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के प्रधानाचार्य भूपेंदर ठाकुर ने शिरकित की। उनके साथ महेंदर राठौर डीपीइ राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार वशिष्ट अतिथि रूप में मौजूद रहे। मंच का संचालन करते हुए मीरा देवी ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया। इस सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह पर सर्वप्रथम एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा स्वागत गीत, एनएसएस गान और परेड प्रस्तुत की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने मुख्यातिथि और विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया और इस समापन समारोह के अवसर पर आने के लिए उनका धन्यवाद किया। जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल ने बताया की इस शिविर में 34 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया की शिविर में एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा गोद लिए गावं हाटकोट, कुनिहार मंदिर तालाब, बस स्टैंड, पुलिस चौकी, स्लम एरिया, राजदरबार मंदिर परिसर, तथा स्कूल के आसपास की सफाई की। स्वयंसेवकों ने नाटकों व् रैलियों के माध्यम से लोगों को सामाजिक बुराइयों, नशीले पदार्थों का सेवन ना करना, स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक किया। एनएसएस वार्षिक सात दिवसीय शिविर के दौरान दोनों प्रभारी व अन्य अध्यापक वर्ग रात दिन इन स्वयंसेवकों के साथ मौजूद रहे। इस शिविर में प्रत्येक दिन स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ की गई। एनएसएस स्वयंसेविका उर्वशी शर्मा ने रिपोर्ट के माध्यम से एनएसएस शिविर में की गई गतिविधियों के बारे में बताया। शिविर के समापन समारोह में मुख्यतिथि और विशिष्ठ अतिथि ने सभी स्वयसेवकों अदिति, अंतरा सिंह, आयुषी पंवर, चक्षिता, दीप्ती, दिव्यांशी चौधरी, दिव्यांशी कँवर, ईशा, इशिका, ज्योति, कृतिका शर्मा, कोमल, माधुरी, प्रिया, श्रुति, तन्वी, उर्वशी, अच्युतम,अंशुल कँवर,दीपांशु ठाकुर, ध्रुव, हितेन जोशी, कुनाल, मनीष कुमार,पुनीत, सुदर्शन, सुजय पूरी, उज्जवल, दत्ता, विनायक, विवेक, यूगल, विवेक ठाकुर को मैडल देकर एवं बेस्ट छात्रा स्वयंसेविका में शिवानी सोनी व छात्र स्वयंसेवक में कृष्णकांत को और साथ में एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा और पुरषोतम गुलेरिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि महेंद्र राठौर, प्रधानाचार्य पदम् नाभम, विद्यालय समन्वयक रामेश्वर ठाकुर, उप प्रधानाचार्य किरण जोशी, मुख्याधिपिका सुषमा शर्मा, व विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा भी बच्चे भी मौजूद रहे। अंत में एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा एनएसएस शिविर विदाई गीत भी प्रस्तुत किया गया।