दाड़लाघाट में हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग जिला सोलन की बैठक आयोजित
दाड़लाघाट में हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग जिला सोलन की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता लीग के जिला प्रधान एमएल शर्मा ने की। इस बैठक में कुनिहार, दिग्गल, अर्की, भराड़ीघाट कि सब यूनिटों ने भाग लिया। दाड़लाघाट-भराड़ीघाट लीग के प्रधान हीरालाल ने बाहर से आए सभी यूनिट कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी सब यूनिट द्वारा शुरू किए जा रहे दो जनहित कार्यक्रम है। इनके अंतर्गत क्षेत्र से युद्ध के दौरान दिव्यांग हुए सभी पूर्व सैनिकों व अन्य जरूरतमंद सैनिकों के आश्रितों हेतु नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की जा रही है, इसके अंतर्गत रोगी आश्रितों को हॉस्पिटल तक ले जाने और लाने हेतु यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिकों के दिव्यांग व जरूरतमंद रोगी आश्रितों को यदि रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो वह भी इस यूनिट द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।हीरालाल ने यह भी कहा कि हम जिस मर्जी रैंक से पेंशन आए हों यहां हम सभी समान हैं हम एक दूसरे को उचित सम्मान दें। बैठक में कुनिहार सबयूनिट के प्रधान रणधीर सिंह, दिगल सब यूनिट के प्रधान भगतराम, अर्की सब यूनिट प्रधान पदम देव, जिला चीफ एडवाइजर रतीराम, पूर्व प्रधान बीआर भाटिया, जिला सचिव अजीत सिंह ने भी अपने-अपने क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की समस्याएं सांझा की और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। पूर्व सैनिक एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक चमनलाल अंगिरस ने भी पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।सभी ने अर्की में मोबाइल कंटीन खोलने हेतु भी सुझाव दिए। अंत में जिला प्रधान एमएल शर्मा ने दाड़लाघाट भराड़ीघाट सब यूनिट के प्रधान हीरालाल द्वारा किए जा रहे जनहित कार्य के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा यदि हमारे आपस में मतभेद उभरते हो तो उन्हें आपस में मिल बैठकर ही दूर करें।जिला प्रधान ने कहा यदि किसी सब यूनिट में लीग के चुनाव हो तो जिला से पर्यवेक्षक अवश्य बुलाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे।