चिन्मय विद्यालय नौणी में हुआ विद्यार्थी परिषद का गठन
चिन्मय विद्यालय नौणी में विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभोजीत घोष ने बतौर मुख्यातिथि शिरकतर की। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के बच्चों ने सुरीले गीतों की प्रस्तुति दे कर माहौल को सुरमयी बना दिया । इसके बाद विद्यालय के चारों सदनों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। उसके बाद परिषद के सदस्यों को चुनकर उन्हें बैच दिए गए व शपथ दिलाई गई। इस परिषद में हैड ब्वॉय आर्यन चौहान ,वाईस हेड ब्वाय ललित शाक्य,हेड गर्ल अर्चना नेगी, वाईस हेड गर्ल तमन्ना ठाकुर, हॉस्टल हेड ब्वाय उमेश खन्ना, वाईस हॉस्टल हैड बॉय नमन, हॉस्टल हेड गर्ल चांदनी, वाईस हेड गर्ल श्रेया, सांस्कृतिक सचिव समीर व मनीषा मेहता, खेल सचिव आयुष कँवर, विदयालय अनुशासन प्रभारी आर्यन प्रसाद व मेदिनी तथा वाईस अनुशासन प्रभारी ह्रदय तथा मेस प्रभारी के रूप में आशीष सीरू व नंदिता को चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानचार्य शुभोजीत घोष ने चयनित विद्यार्थी परिषद के सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्य से बच्चे के कार्य करने की क्षमता का पता चलता है व उनके लिए विकास का नया मार्ग भी खुलता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे व अध्यापक भी मौजूद थे।