वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
जेपी विद्या मंदिर पंचतंत्रा सराईघाटी टाउनशिप बागा द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अल्ट्रा टेक सीमेंट यूनिट बागा के यूनिट हेड नवनीत चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीएवी बरमाणा सुनील गंगटा ने की। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से उपस्थित अभिभावकों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के आरंभ में स्कूली शिक्षकों व छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उसके पश्चात मुख्य अतिथि को टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत पहाड़ी टोपी व स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। स्कूल के नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बच्चों ने पहाड़ी व फिल्मी गीतों पर खूब डांस किया। कार्यक्रम के बीच स्कूल के प्रधानाचार्य सरलेवॉज ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।प्रधानाचार्य सरलेवॉज ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने शिक्षा व खेलो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। वर्ष दर वर्ष इस स्कूल में बच्चों की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है। उनके संबोधन के बाद फिर से रंगारंग कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस को सभी ने सराहा। इसके बाद हिमांषु, दिवंशी, मुकुल व साथियों द्वारा प्रस्तुत एकांकी महिला सशक्तिकरण को सभी ने बहुत पसंद किया। स्कूली बच्चों ने फिल्मी गीत पर डांस किया। इस डांस के बाद स्कूल के नन्हे बच्चों ने फौजियों के परिधान पहनकर बार्डर फिल्म के गीत संदेशे आते है पर डांस कर सभी की तालियां बटोरी। नर्सरी और केजी के बच्चों का डांस भी दिल को छू गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने स्कूल के होनहार छात्रों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने 11वीं कक्षा के पुष्पिका व काव्याब शर्मा कक्षा दसवीं के पलक बाकलीवाल, कुश अग्रवाल, खेलों के अच्छे प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ वर्ग के छात्र आकाश व छात्रा सिमरन व कनिष्ठ वर्ग में छात्र अनिरुद्ध बेस्ट आर्टिस्ट प्रीत चंदेल व नवदीता शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान लेडीज क्लब बागा मुकुल चौहान,एचआर हेड अल्ट्राटेक सीमेंट बागा राजेश जम्वाल, प्रधानाचार्य डीएवी बरमाणा सुनील गंगटा स्कूली बच्चों के अभिभावक व अल्ट्राटेक कम्पनी के बहुत से लोग उपस्थित रहे।