राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवियों को किया सम्मानित
वीरवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रमेश चंद ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। एनएसएस स्वयंसेवियों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान स्वयंसेवीयों ने अपने अनुभव भी सांझा किए। स्वयंसेवियों ने स्वागत गीत,एनएसएस गीत,मोनो एक्टिंग नाटक बोध कथा व लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने इस शिविर की साप्ताहिक रिपोर्ट रखी। इस दौरान स्वयंसेवियों को एनएसएस स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने मुख्य अतिथि सहित स्वयंसेवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद बट्टू ने समस्त विद्यालय परिवार व स्थानीय जनता का धन्यवाद किया,जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समस्त विद्यालय परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।