होटल पैरागॉन से मिनी सचिवालय सोलन तक मार्ग वन वे करने के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित
सोलन शहर में यातायात की बढ़ती समस्या और लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन को होटल पैरागॉन से मिनी सचिवालय सोलन तक के मार्ग को एकतरफा (वन-वे) करने के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित किया है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि इस प्रस्ताव के अनुसार प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक होटल पैरागॉन से मिनी सचिवालय तक का मार्ग वन-वे करने के लिए जिला दंडाधिकारी से अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बाईपास सोलन तक पहुंचने में सुविधा होगी। इससे प्रस्ताव से वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र भी लाभान्वित होंगे। इससे सोलन शहर में यातायात दबाव भी कम होगा।