नौणी विश्वविद्यालय में वक्तृता प्रतियोगिता
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह में वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के व्यापार प्रबंधन विभाग ने यूको बैंक के सहयोग से यह आयोजन करवाया। इस प्रतियोगिता का विषय 'इंटीग्रिटी-ए वे ऑफ लाइफ' था। इस अवसर पर औद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. एमएल भारद्वाज मुख्यअतिथि जबकि वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. कुलवंत राय शर्मा और यूको बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बीडी संख्यान विशिष्ट अतिथि रहे। एमबीए के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 14 छात्रों ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतियोगियों ने भ्रष्टाचार से निपटने में जनता, विशेष रूप से युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में हर्ष ने पहला पुरस्कार जीता जबकि भाव्या और प्रभात दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। चौथा पुरस्कार संयुक्त रूप से सौम्या सूद और अदिति सुहासिनी को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एमएल भारद्वाज ने कहा कि कार्यक्षेत्र में ईमानदारी तभी संभव हो सकती है जब ईमानदारी को जीवन का प्रमुख तत्व बनाया जाए। बीडी संख्यान ने अपने अनुभवों और पेशेवर जीवन में ईमानदारी के महत्व को साझा किया। उन्होंने सभी छात्रों को सर्वोच्च निष्ठा के साथ जीवन व्यतीत करने पर जोर दिया। डॉ कुलवंत राय ने छात्रों के लिए अखंडता और उसके मूल्यों के बारे में बताया। समारोह का समापन करते हुए व्यापार प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार रैना ने आयोजन के संचालन के लिए यूको बैंक को उनके सक्रिय सहयोग और वित्तीय सहायता के लिए धन्यवाद दिया। अखंडता के लिए शपथ सहायक प्रबंधक यूको बैंक दुर्गेश ने दिलाई, जबकि सीनियर प्रबंधक यूको बैंक निधि शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।