दाड़लाघाट में अग्निशमन विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में अग्निशमन विभाग अर्की की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किचन सेफ्टी, फायर सेफ्टी, मॉक ड्रिल इत्यादि विषयों पर विचार रखे गए व व्यवहारिक क्रिया भी करवाई गई। प्रशिक्षुओं ने भी प्रशिक्षण के समय अपनी भागीदारी दी तथा इन क्रियाओं को आत्मसात किया। गैस सिलेंडर से लीकेज होने पर या आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जा सकता है, यह बहुत ही उपयोगी है तथा हमारे जीवन में काम आने वाले तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। आग बुझाने के संयंत्रों का इस्तेमाल कैसे करें व किन परिस्थितियों में उपयोग किया जाना चाहिए। इसके ऊपर भी जानकारी साझा की गई।संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि इस तरह के सुरक्षा नियमों के ऊपर भविष्य में भी विभिन्न तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।