सूबेदार राजेन बहादुर का पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
( words)
कुमारहट्टी नाहन मार्ग पर भवन गिरने से हादसे में मृतक सूबेदार राजेन बहादुर का धर्मपुर में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के मौके पर उनके पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से सहायक आयुक्त उपायुक्त भानु गुप्ता ने पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल भी मौजूद रहे और उन्होंने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्वर्गीय सूबेदार राजेन बहादुर मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे। अंतिम संस्कार में सेना के अलावा स्थानीय लोग और प्रशासन के लोग भी शामिल रहे।