उपायुक्त ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
उपायुक्त सोलन के.सी चमन ने समस्त जिलावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उपायुक्त ने अपने बधाई संदेश में सोलन जिला के सभी निवासियों के सुख, स्वास्थ्य एवं मंगल की कामना की है। उन्होंने कहा कि दीपावली से हम सभी को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और सभी नागरिकों को एकजुट होकर देश, प्रदेश तथा स्वहित की दिशा में परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि यह त्यौहार हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा। केसी चमन ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया कि दीपावली को सुरक्षित तरीके से मनाएं और अपने परिवार सहित आसपास पड़ोस का भी ध्यान भी रखें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दीपावली पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें।