सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर मचाएगी धमाल
सोलन विकास खण्ड की पट्टाबराबरी पंचायत का 2 दिवसीय प्राचीन दुर्गा माता मेला ,मन्दिर परिसर में 3व 4 नवम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला कमेटी के प्रधान श्रीराम कौशल व उपप्रधान ख्याली राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 नवम्बर को प्रातः 10 बजे माता दुर्गा जी के ध्वजारोहण द्वारा मेले का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य व पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबराबरी-हरिपुर के प्रधान डी डी कश्यप होंगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा। प्रथम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा डारेक्टर दूर संचार विभाग होंगे। 3नवम्बर को अंडर 19 वर्ष की कबड्डी व वालीबाल प्रतियोगिता होगी। 4 नवंबर को ओपन कबड्डी व वालीबाल की प्रतियोगिता होगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को नगद राशि पुरष्कार में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय ,अधिकारिता एवं सहकारिता मन्त्री डॉ राजीव सहजल शिरकत करेंगे। 4 नवम्बर को शाम 3 बजे विशाल दंगल का आयोजन भी होगा। मेले की दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पहाड़ी कलाकार ए सी भारद्वाज व इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। मेला कमेटी ने सभी क्षेत्र वासियों से मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने व मेले के सफल आयोजन के लिए हर सम्भव सहयोग करने की अपील की है।